भारतीय मूल के बच्चे ने मेनसा आईक्यू टेस्ट में नया रिकॉर्ड बनाया

10-year-old Indian-origin boy beats IQ scores of Einstein, Hawking on Mensa test

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल किस बच्चे ने मेनसा आइक्यू (Mensa IQ) टेस्ट में नया रिकॉर्ड बनाया?
(a) मृदुल गर्ग
(b) मेहुल गर्ग
(c) राहुल गर्ग
(d) आशू कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में ब्रिटेन (UK) में भारतीय मूल के दस वर्षीय मेहुल गर्ग ने मेनसा आईक्यू (Mensa IQ) टेस्ट में नया रिकॉर्ड बनाया।
  • मेहुल गर्ग ने इस टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर दशक में सबसे कम आयु में यह उपलब्धि हासिल की।
  • उसने सर्वाधिक 162 अंक हासिल किए और मेनसा का सदस्य बना।
  • उसका स्कोर अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से 2 प्वांइट ज्यादा है।
  • मेनसा विश्व में सबसे बड़ा और पुराना आईक्यू सोसाइटी है।
  • जिसकी स्थापना अक्टूबर, 1946 में हुई थी।

संबंधित लिंक
https://khabar.ndtv.com/news/india/mehul-garg-indian-origin-britain-mensa-iq-test-highest-mark-indian-child-youngest-child-1805204
https://www.hindustantimes.com/world-news/10-year-old-indian-origin-boy-in-uk-youngest-to-crack-mensa-iq-test/story-HbPpYuORbmqvILtJOUjLSL.html
https://www.thebetterindia.com/129983/mehul-garg-indian-original-mensa-iq-test-high-score/
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/nri/indian-origin-boy-in-uk-youngest-to-smash-mensa-iq-test/articleshow/62665782.cms