भारतीय सेना और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) के मध्य समझौता

INDIAN ARMY SIGNS MOU WITH RASHTRIYA RAKSHA UNIVERSITY (RRU)

प्रश्न-राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) भारत के किए राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर‚ 2021 को भारतीय सेना ने गुजरात के गांधीनगर जिले में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के तहत नवाचार‚ अनुसंधान‚ प्रौद्योगिकी उष्मायन (Technology Incubation) ‚ संयुक्त परियोजनाओं‚ सेना में प्रशिक्षण‚ उच्चशिक्षा और दूरस्थ शिक्षा तथा प्रकाशन एवं पेटेंट के तालमेल को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना प्रशिक्षण कमान के जेओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने की तथा इन्होंने नागरिक सैन्य संबंधों पर विशेष जोर दिया।
  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत स्थापित एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है।
  • RRU आर्टिफिशियल इटेलिजेंस‚ विघटनकारी सैन्य प्रौद्योगिकियों‚ साइबर और सूचना युद्ध‚ एयरोस्पेस क्षमताओं के क्षेत्र में उभरती एवं समकालीन प्रौद्योगिकियों में भारतीय सेना की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

लेखक-अभिषेक मिश्रा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1770292
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1770422
https://rru.ac.in/