मार्ग पोर्टल के लिए स्टार्टअप आवेदन लांच

प्रश्न – 23 नवंबर, 2022 को किसने मार्ग (MAARG) पोर्टल के लिए स्टार्टअप आवेदन लांच किया है?
(a) एमएसएमई मंत्रालय
(b) आयकर विभाग
(c) स्टार्टअप इंडिया
(d) सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • मार्ग पोर्टल विभिन्‍न सेक्‍टरों, समारोहों, चरणों, भौगोलिक क्षेत्र और पृष्ठभूमियों में ‘स्टार्टअप्‍स’ के लिए संरक्षण की सुविधा प्रदान करने के लिए एक वन स्टॉप प्‍लेटफॉर्म है।
  • उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने दूसरे चरण के तहत वर्तमान में स्टार्टअप्‍स की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया शुरु की है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://maarg.startupindia.gov.in/

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1878239