मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा

Visit of President of Maldives to India

प्रश्न-हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। वर्तमान में मालदीव के राष्ट्रपति हैं-
(a) मोहम्मद नशीद
(b) अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम
(c) दुनया मौमून
(d) डॉ. मोहम्मद शैनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 अप्रैल, 2016 को मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • उनके सरकारी प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री दुनया मौमून, मत्स्यपालन और कृषि मंत्री डॉ. मोहम्मद शैनी और मालदीव की संसद के 3 सदस्य भी शामिल थे।
  • इससे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन 1-4 जनवरी, 2014 में भारत की राजकीय यात्रा पर थे, जो उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली आधिकारिक विदेश यात्रा थी।
  • ऐतिहासिक दृष्टि से दोनों देशों के बीच हिंद महासागर क्षेत्र में दोनों पड़ोसियों और दोस्तों के बीच करीबी रिश्ता रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1965 में मालदीव की आजादी के बाद उसे मान्यता प्रदान करने और इस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले अग्रणी देशों में भारत का नाम शामिल है।
  • भारत और मालदीव ने वर्ष 1981 में एक व्यापार करार पर हस्ताक्षर किया जो आवश्यक वस्तुओं के निर्यात का प्रावधान करता है।
  • प्रारंभ में निर्यात साधारण था परंतु धीरे-धीरे बढ़कर भारत-मालदीव द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 700 करोड़ रुपये के आस-पास हो गया है।
  • भारत से मालदीव को जिन वस्तुओं का निर्यात किया जाता है उनमें मुख्य रूप से कृषि एवं पोल्ट्री उत्पाद, चीनी, फल, सब्जियों, मसाले, चावल, आटा, टेक्सटाइल औषधियां एवं दवाएं, अनेक तरह की इंजीनियरिंग एवं औद्योगिक उत्पाद, रेत एवं बजरी, भवन के लिए सीमेंट आदि शामिल हैं।
  • भारत द्वारा मालदीव से मुख्य रूप से स्क्रैप मेटल का आयात किया जाता है।
  • मालदीव में भारतीय समुदाय दूसरा सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है जिनकी संख्या लगभग 22 हजार है।
  • मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 अप्रैल, 2016 को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक संपन्न की।
  • इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के मध्य निम्नलिखित 6 करारों/एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए-
    1. अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन से अर्जित होने वाली आमदनी पर दोहरे कराधान को टालने के लिए करार।
    2. दोनों देशों के मध्य कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान पर करार।
    3. दक्षिण एशियाई उपग्रह के विकास हेतु द्विपक्षीय करार।
    4. मालदीव में प्राचीन मस्जिदों और ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और मरम्मत संबंधी समझौता ज्ञापन।
    5. पर्यटन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।
    6. रक्षा सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच कार्य-योजना।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/26606/Visit+of+President+of+Maldives+HE+Abdulla+Yameen+Abdul+Gayoom+to+India+April+1011+2016
http://www.maldiveshighcommission.org/news/news-from-maldives/item/997-president-yameen-calls-on-indian-president-pranab-mukehrjee
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47155
http://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/MALDIVES_2015_07_02.pdf
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/26619/List+of+AgreementsMoUs+signed+during+the+visit+of+President+of+Maldives+to+India+April+11+2016