मेघालय से अफस्पा हटा

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मेघालय राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) पूर्णतः हटाए जाने के अलावा किस राज्य में यह कानून आंशिक रूप से हटाने का निर्णय किया गया?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मेघालय राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA-Armed Forces Special Powers Act) पूर्णतः समाप्त कर दिया गया।
  • यह निर्णय 1 अप्रैल, 2018 से मेघालय के सभी क्षेत्रों में लागू हो गया है।
  • इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को सीमावर्ती असम के 16 थाना क्षेत्रों से घटाकर 8 क्षेत्रों में कर दिया गया है।
  • सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के तहत सुरक्षा बलों को ऑपरेशन के दौरान किसी को भी बिना वारंट के गिरफ्तार करने और उसकी संपत्ति की छानबीन करने हेतु विशेष अधिकार प्राप्त हैं।
  • सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) भारतीय संसद द्वारा सितंबर 1958 में पारित किया गया था।
  • इस कानून का प्रमुखता से विरोध मणिपुर की कार्यकर्त्ता इरोम शर्मिला ने किया जिन्होंने इस कानून के खिलाफ 16 वर्षों तक उपवास किया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/afspa-removed-from-meghalaya-parts-of-arunachal/article23647009.ece
http://indianexpress.com/article/india/afspa-removed-from-meghalaya-eight-police-stations-in-arunachal-pradesh-5148386/