‘मेरो रुख मेरो संतति’ (एक पेड़ लगाओं‚ एक विरासत छोड़ो) पहल

प्रश्न – 2 फरवरी‚ 2023 को किस राज्य में प्रत्येक बच्चे के पैदा होने पर 100 पेड़ लगाने हेतु ‘मेरो रुख मेरो संतति’ (एक पेड़ लगाओ‚ एक विरासत छोड़ो) नामक पहल शुरू की गई है?
(a) मिजोरम (b) सिक्किम
(c) त्रिपुरा (d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर – (b)

  • उल्लेखनीय है कि यह भारत में अपनी तरह की पहली अभिनव हरित पहल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sikkim.gov.in/media/press-release/press-info?name=Sikkim+will+now+be+observing+the+first+week+of+July+as+%E2%80%98Santati+Saptah%E2%80%99+annually+as+a+part+of+the+new+environmental+initiative+of+the+State+government