म्यांमार के उप-राष्ट्रपति की भारत यात्रा

प्रश्न-डॉ. साई मौक खाम का संबंध निम्न में से किस देश से है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) थाइलैंड
(c) म्यांमार
(d) कम्बोडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत के उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी के निमंत्रण पर म्यांमार के उपराष्ट्रपति (प्रथम) डॉ. साई मौक खाम ने 19 से 23 जनवरी, 2015 के दौरान भारत की आधिकारिक यात्रा की।
  • इस दौरे पर श्री खाम के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल, जिसमें म्यांमार के कैबिनेट मंत्रियों एवं उपमंत्रियों के अलावा अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, भी आया।
  • अपनी यात्रा के दौरान डॉ. साई मौक खाम ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री के साथ बैठकें की।
  • ध्यातव्य है कि भारत सीमाई क्षेत्र के विकास के लिए एमओयू (MoU) के तहत पांच सालों के लिए सालाना 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि की सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • भारत पहले ही म्यांमार को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर जारी कर चुका है।
  • श्री डॉ. साई मौक खाम की यह भारत यात्रा पिछले कुछ वर्षों में भारत एवं म्यांमार के बीच उच्च स्तरीय संपर्कों की शृंखला में नवीनतम यात्रा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?24699/Official+visit+of+the+Vice+President+of+the+Republic+of+the+Union+of+Myanmar+to+India
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114835
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114856