राजनीतिक विचारक रजनी कोठारी का निधन

प्रश्न-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के संस्थापक निम्न में से कौन थे?
(a) नारायण मूर्ति
(b) राजीव गांधी
(c) शशि देशपांडे
(d) रजनी कोठारी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2015 को 86 वर्षीय राजनीतिक विचारक रजनी कोठारी (Rajni Kothari) का नई दिल्ली में निधन हो गया।
  • वे एक विख्यात बुद्धिजीवी और उत्कृष्ट राजनीतिक वैज्ञानिक थे जिन्होंने भारत में राजनीति विज्ञान के अध्ययन स्वरूप में मौलिक बदलाव किए।
  • वर्ष 1963 में इन्होंने सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (Centre for the Study of Developing Societies) की स्थापना दिल्ली में की थी।
  • वर्ष 1980 में रजनी कोठारी ने लोकायन नाम के फोरम की स्थापना की थी।
  • इनके द्वारा लिखी गई कुछ प्रमुख पुस्तकें हैं:-कास्ट इन इंडियन पॉलिटिक्स (1973), पॉलिटिक्स इन इंडिया (1982), राइटिंग्स ऑफ रजनी कोठारी (2009), इत्यादि।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.csds.in/events/remembering-rajni-kothari-1928-2015
http://www.csds.in/index.php?inc=aboutCSDS
http://en.wikipedia.org/wiki/Rajni_Kothari

One thought on “राजनीतिक विचारक रजनी कोठारी का निधन”

  1. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के संस्थापक निम्न में से कौन थे?
    (a) नारायण मूर्ति
    (b) राजीव गांधी
    (c) शशि देशपांडे
    (d) रजनी कोठारी
    उत्तर-(a)

    इस प्रश्न का उत्तर D होगा

Comments are closed.