राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह समारोह

National Productivity Week Celebrations from Feb 12-18, 2017

प्रश्न-राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा प्रतिवर्ष किस तिथि से किस तिथि तक राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाता है?
(a) 10-16 फरवरी तक
(b) 11-17 फरवरी तक
(c) 12-18 फरवरी तक
(d) 13-19 फरवरी तक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12-18 फरवरी, 2017 तक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह समारोह आयोजित किया जा रहा है।
  • इस वर्ष इस समारोह की थीम-‘फ्रॉम वेस्ट टू प्रॉफिट्स-थ्रू रिड्यूस, रिसाइकिल एंड रियूज’ है।
  • ध्यातव्य है राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा प्रतिवर्ष 12 से 18 फरवरी को राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के तहत एक स्वायक्त निकाय है।
  • इसकी स्थापना 12 फरवरी, 1958 को हुई थी।
  • जिसका उद्देश्य देश में सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता संबंधित जागरूकता को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59515
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158385