राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस

प्रश्न-‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ (NSMD) कब मनाया जाता है?
(a) 12 अप्रैल
(b) 14 अप्रैल
(c) 11 अप्रैल
(d) 13 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ (National Safe Motherhood Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘सम्मानित मातृत्व देखभाल’’ (Respectful Maternity Care) था।
  • इस दिन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत विश्व का पहला देश था जिसने 11 अप्रैल, 2003 को कस्तूरबा गांधी की जयंती पर यह दिवस घोषित किया था।
  • केंद्र सरकार ने यह घोषणा ‘व्हाइट रिबन एलायंस (WRAI) फॉर सेफ मदरहुड’ के अनुरोध पर किया था।

संबंधित लिंक
http://indianewscalling.com/news/68700-celebration-of-national-safe-motherhood-day-on-the-theme-39respectful-maternity-care39-in-civi.aspx