रूही सिंह

प्रश्न- वर्ष 2014 का ‘मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्युमनिटी-2014 का खिताब किसने जीता?
(a) मेगान पंग
(b) कोयल राणा
(c) जेमी हेरेल
(d) रूही सिंह
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर , 2014 को ‘मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्युमनिटी-2014 प्रतियोगिता (Miss Universal Peace & Humanity Pageant 2014) का आयोजन लेबलान में किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में भारत की रूही सिंह ने ‘मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्युमनिटी -2014’ का खिताब जीता।
  • उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाली रूही सिंह प्रथम भारतीय महिला हैं।
  • रूही सिंह को इस खिताब के साथ 50,000 अमेरिकी डॉलर का ईनाम भी दिया गया।
  • इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व शांति मिशन संगठन (World Peace Mission Organization) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (International Human Right Commission) के संरक्षण में किया गया।
  • वर्ष 2014 में इस सौन्दर्य प्रतियोगिता का मुख्य विषय-‘‘सौंदर्य शांति की उद्घोषक है’’ (BEAUTY SPEAKS FOR PEACE) था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.missworldpeacehumanity.com/about.html
http://www.missworldpeacehumanity.com/contestants2014.html
http://beautypageants.indiatimes.com/muph/archives/Indias-Ruhi-Singh-crowned-Miss-Universal-Peace-Humanity/articleshow/45451658.cms