रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता से जुड़ी तीसरे पक्ष की लेखा रिपोर्ट

Minister of Railways Releases Third Party Audit Report on Station Cleanliness

प्रश्न-हाल ही केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता से जुड़ी तीसरे पक्ष की लेखा रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार ए 1 श्रेणी के स्टेशनों में से देश का कौन-सा स्टेशन सबसे स्वच्छ है?
(a) व्यास
(b) सिकंदराबाद
(c) विजयवाड़ा
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2017 को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता से जुड़ी तीसरे पक्ष की लेखा रिपोर्ट जारी की।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार ए 1 श्रेणी के कुल 75 स्टेशनों में से विशाखापत्तनम (पूर्व तटीय रेलवे, आंध्र प्रदेश) देश का सबसे स्वच्छ स्टेशन है।
  • इसके बाद ए-1 श्रेणी के देश के अन्य स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में क्रमशः सिकंदराबाद (दक्षिण मध्य रेलवे, तेलंगाना),जम्मूतवी (उत्तर रेलवे, जम्मू-कश्मीर), विजयवाड़ा (दक्षिण मध्य रेलवे, आंध्र प्रदेश), आनंद बिहार टर्मिनल (उत्तर रेलवे, दिल्ली) तथा लखनऊ (उत्तर रेलवे, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
  • इसके अनुसार ए श्रेणी के कुल 332 स्टेशनों में से व्यास (उत्तर रेलवे, पंजाब) सबसे स्वच्छ स्टेशन है।
  • इसके बाद ए श्रेणी के देश के अन्य स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में क्रमशः खम्मम (दक्षिण मध्य रेलवे, तेलंगाना), अहमद नगर (मध्य रेलवे, महाराष्ट्र), दुर्गापुर (पूर्वी रेलवे, पश्चिम बंगाल), मंचेरियल (दक्षिण मध्य रेलवे, तेलंगाना) तथा बाडनेरा (मध्य रेलवे, महाराष्ट्र) शामिल हैं।
  • इसके अनुसार देश के कुल 16 रेलवे जोन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सबसे स्वच्छ जोन है।
  • इसके पश्चात क्रमशः पूर्व तटीय रेलवे, मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे देश के अन्य स्वच्छ जोन हैं।
  • सर्वे एजेंसी द्वारा रेलवे मंत्रालय को सौंपी गई रिपार्ट में स्टेशनों पर स्वच्छता सर्वेक्षण और आकलन के आधार पर 407 बड़े रेलवे स्टेशनों को रैंकिंग दी गई है।
  • इस अवसर पर केंद्रीय रेलमंत्री ने स्टेशन और रेलों की रैंकिंग, रैंकिंग के लिए अपनाई गई प्रणाली और स्टेशन/ट्रेन विशेष डैशबोर्ड को प्रदर्शित करने के लिए ‘एक स्वच्छ रेल पोर्टल’ देश को समर्पित किया।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय रेलवे विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसके पास 66,000 किलोमीटर का रुट स्ट्रेच और 8000 से अधिक स्टेशन है।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत के परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे ने भी राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=61005
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161888