लाभशंकर ठाकर

Labhshankar J Thakar

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन-सी साहित्यिक रचना दिवंगत लाभशंकर ठाकर ने नहीं लिखी-
(a) कलाग्रन्थी
(b) कामायनी
(c) प्रवाहन
(d) मारा नामने दरवाजे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2016 को जाने माने गुजराती साहित्यकार लाभशंकर ठाकर का निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे।
  • ठाकर ने कविता, कहानी नाटक तथा अन्य महत्वपूर्ण साहित्यिक विद्याओं में उल्लेखनीय कार्य किया।
  • लाभशंकर जादवजी ठाकर को उपनाम ‘पुनर्वसु’ से भी जाना जाता था।
  • इन्हें वर्ष 1991 में इनकी कविता संग्रह तोलन आवाज घूंघट के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें वर्ष 2002 में गुजराती साहित्य अकादमी द्वारा साहित्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • इनकी कुछ चर्चित पुस्तकें कलाग्रन्थी, प्रवाहन, मारा नामने दरवाजे तथा तोलन आवाज घूंघट इत्यादि हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://deshgujarat.com/2016/01/06/noted-gujarati-litterateur-labshankar-thakar-passes-away/
https://en.wikipedia.org/wiki/Labhshankar_Thakar