लिओनार्डो द विंची की पेंटिंग की नीलामी

Leonardo da Vinci painting sells

प्रश्न-हाल ही में लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग ‘साल्वातोर मुंदी’ कितनी राशि में नीलाम हुई?
(a) 350 मिलियन डॉलर
(b) 420 मिलियन डॉलर
(c) 450.3 मिलियन डॉलर
(d) 465.5 मिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2017 को न्यूयार्क स्थित क्रिस्टी नीलामी घर में लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग ‘साल्वातोर मुंदी’ (Saviour of the World) की नीलामी की गई।
  • यह पेटिंग 450.3 मिलियन डॉलर में बेची गई।
  • यह नीलाम होने वाली अब तक की सबसे महंगी पेटिंग बन गई है।
  • ज्ञातव्य है कि लियोनार्डो द विंची ने प्रसिद्ध ‘मोनालिसा’ की पेटिंग भी बनाई थी।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/entertainment-arts-42000696
http://money.cnn.com/2017/11/16/news/salvator-mundi-leonardo-da-vinci-art/index.html
https://www.theguardian.com/artanddesign/2017/nov/15/leonardo-da-vinci-salvator-mundi-auction