वनडे क्रिकेट : 42वीं हैट्रिक

Wanidu Hasaranga

प्रश्न-2 जुलाई, 2017 को वनडे क्रिकेट की 42वीं हैट्रिक लेने वाले वानिदु हसारंगा किस देश के क्रिकेटर हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) अफगानिस्तान
(c) वेस्टइंडीज
(d) श्रीलंका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंका के 19वर्षीय लेग स्पिनर वानिदु हसारंगा पदार्पण वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के पहले तथा विश्व के तीसरे गेंदबाज बने। (2 जुलाई, 2017)
  • यह वनडे क्रिकेट की 42वीं हैट्रिक थी।
  • जिम्बॉब्वे के विरुद्ध वनडे सीरीज के दूसरे मैच के 34वें ओवर में उन्होंने मैल्कम वालर, डोनाल्ड त्रिपानो एवं तेंदाई चतारा को लगातार तीन गेंदों में आउट किया।
  • हसारंगा से पूर्व बांग्लादेश के तईजुल इस्लाम और द. अफ्रीका के कगिसो रबाडा पदार्पण वनडे मैच में हैट्रिक ले चुके हैं।
  • हालांकि हसारंगा वनडे मैचों में हैट्रिक लेने वाले पांचवें श्रीलंकाई गेंदबाज बने।
  • अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज पाकिस्तान के जलाल-उद-दीन हैं।
  • इन्होंने वर्ष 1982 में हैदराबाद के नियाज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक तीन बार हैट्रिक लेने वाले विश्व के एकमात्र गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं।
  • जिसमें से एक बार 2007 में मलिंगा ने द. अफ्रीका के विरुद्ध 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लिए थे। (यह उपलब्धि वाले विश्व के एकमात्र गेंदबाज)
  • वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दो भारतीय गेंदबाज हैं- चेतन शर्मा (1987, विरुद्ध न्यूजीलैंड, क्रिकेट विश्व कप की पहली हैट्रिक) एवं कपिल देव (1991, विरुद्ध श्रीलंका)।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/srilanka/content/player/784379.html
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-zimbabwe-2017/content/story/1107877.html
http://www.thehindu.com/sport/cricket/sri-lankas-wanidu-hasaranga-takes-hat-trick-on-odi-debut/article19198030.ece
https://khabar.ndtv.com/news/cricket/slvszim-odi-sri-lankas-wanidu-hasaranga-bags-hattrick-on-debut-1719589