वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट ओपेन गवर्नमेंट इंडेक्स-2015

प्रश्न- मार्च, 2015 में जारी किए गये डब्ल्यू.जे.पी. ओपेन गवर्नमेंट इडेंक्स-2015 के निम्नवत बिन्दुओं पर विचार करें-
i) सूचकांक में स्वीडन को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है।
ii) जिम्बाब्वे को अंतिम स्थान प्रदान किया गया है।
iii) सूचकांक में भारत का स्थान 38वां है।
iv) सूचकांक में कुल 102 देशों को सम्मिलित किया गया है।
उपर्युक्त विकल्पों में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) 1, 2
(b) 2, 4
(c) 1, 2, 4
(d) केवल 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट द्वारा ओपेन गवर्नमेंट इंडेक्स-2015 रिपोर्ट जारी की गयी।
  • इस सूचकांक में जनता के लिए सरकार के रवैये में खुलेपन के विभिन्न मानकों को आधार बनाकर सूचकांक जारी किया गया।
  • सूचकांक के लिए चार मानकों में-
    i) कानूनों और सरकारी आकड़ों के प्रचार-प्रसार की स्थिति (Publicized Laws and Govt. Data)
    ii) सूचना का अधिकार (Right to Information)
    iii) नागरिक भागीदारी (Civic Participation)
    iv) शिकायत तंत्र (Complaint Mechanism) को शामिल किया गया है।
  • सूचकांक के तहत कुल 102 देशों को शामिल किया गया तथा उनकी स्थिति के संदर्भ में 0 से 1 तक अंक प्रदान किए गए।
  • अंक 1 सर्वाधिक खुलेपन का संकेतक है।
  • डब्ल्यू जे.पी. द्वारा जारी सूचकांक में 0.81 अंक के साथ ‘स्वीडन’ को प्रथम स्थान प्रदान किया गया।
  • 0.32 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर (102वां) जिम्बाब्वे रहा।
  • सूचकांक में द्वितीय स्थान न्यूजीलैंड को प्राप्त हुआ। हालांकि न्यूजीलैंड का अंक भी स्वीडन के बराबर ही अर्थात 0.81 रहा तथा नार्वे भी 0.81 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में दक्षिण एशियाई देशों में भारत की स्थिति अन्य की अपेक्षा काफी बेहतर रही।
  • इस सूचकांक में भारत को 0.57 अंकों के साथ 37वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • डब्ल्यू.जे.पी. ने यह सूचकांक सभी 102 देशों के तीन-तीन सबसे बड़े शहरों के एक-एक हजार प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर के आधार पर तैयार किया।
  • सूचकांक के तहत कानूनों और सरकारी आंकड़ों के प्रचार-प्रसार की कसौटी के आधार पर भारत को 27वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • सूचना के अधिकार श्रेणी में भारत 66वें स्थान पर रहा।
  • इसके अतिरिक्त नागरिक भागीदारी के मामले में भारत को 39वां तथा शिकायत तंत्र के मामले में 43वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • भारत के अतिरिक्त अन्य दक्षिण एशियाई देशों की स्थिति-नेपाल-40वां, श्रीलंका-52वां, बांग्लादेश 73वां पाकिस्तान-83वां तथा अफगानिस्तान का स्थान 89वां रहा।
  • कुछ प्रमुख राष्ट्रों का सूचकांक- अमेरिका-11वां, ब्रिटेन-9वां, ऑस्ट्रेलिया-9वां स्थान।
  • ब्रिक्स देशों में सबसे अच्छी स्थिति दक्षिण अफ्रीका की थी जिसका सूची में स्थान 27वां था। ब्रिक्स के अन्य देशों का सूचकांक में स्थान-ब्राजील-38वां, भारत-37वां, रूस-67वां, चीन-87वां।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व न्याय प्रकल्प (World Justice Project) एक स्वतंत्र तथा बहु विषयक संगठन है जो दुनिया भर में कानून के शासन की प्रगति के लिए कार्य करता है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2006 में विलियम एच न्यूकोम (William H. Neukom) ने की थी।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://worldjusticeproject.org/open-government-index/
http://data.worldjusticeproject.org/opengov/
http://worldjusticeproject.org/open-government-index/regional-scores-rankings