वर्ष 2015-16 के दौरान प्रमुख फसलों का चौथा अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी

Fourth Advance Production Estimates of Major Crops During 2015-16

प्रश्न-अभी हाल ही में वर्ष 2015-16 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया गया, यह अनुमान किस संस्था द्वारा जारी किया गया है?
(a) कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग
(b) कृषि मंत्रालय
(c) कृषि मूल्य एवं लागत आयोग
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2016 को कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया गया।
  • वर्ष 2015-16 के लिए देश में खाद्यान्नों के कुल उत्पादन का अग्रिम अनुमान पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
  • वर्ष 2015-16 के दौरान कुल खाद्यान्न उत्पादन, 252.22 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2014-15 के दौरान हुए कुल खाद्यान्न उत्पादन 252.02 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में .20 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2015-16 के दौरान चावल का कुल उत्पादन 104.32 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि वर्ष 2014-15 के दौरान हुए 105.48 टन के उत्पादन की तुलना में 1.16 मिलियन टन कम है।
  • इसके अनुसार गेहूं का उत्पादन 93.50 मिलियन टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2014-15 के दौरान हुए 86.83 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 6.97 मिलियन टन अधिक है।
  • मोटे अनाजों का कुल उत्पादन 37.94 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2014-15 के 42.86 मिलियन टन के रिकॉर्ड उत्पादन से 4.92 मिलियन टन कम है।
  • चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान दलहनों का उत्पादन 16.47 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के 17.5 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में .68 मिलियन टन कम है।
     इसके अनुसार तिलहनों का कुल उत्पादन 25.304 मिलियन टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2014-15 के कुल तिलहन उत्पादन से 2.207 मिलियन टन कम है।
  • गन्ने का कुल उत्पादन 352.16 मिलियन टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2014-15 में हुए उत्पादन से 10.17 मिलियन टन कम है।
  • कपास का उत्पादन 30.147 मिलियन गाठें (प्रत्येक गांठ 170 किलो की) होने का अनुमान है जो वर्ष 2014-15 के दौरान हुए 34.805 मिलियन गांठों के उत्पादन की तुलना में 4.658 मिलियन गांठें कम है।
  • उल्लेखनीय है कि एक कृषि वर्ष (जुलाई-जून) में कृषि मंत्रालय के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग का आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय खाद्यान्न उत्पादन के चार अग्रिम अनुमानों को जारी करता है। इसके बाद की प्रमुख कृषि फसलों के उत्पादन का अंतिम अनुमान जारी किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53355
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148215