वर्ष 2015-16 में सर्वाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने वाले राज्य

Andhra Pradesh tops in attracting industrial investments

प्रश्न-रिजर्व बैंक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2015-16 के दौरान देश के सभी राज्यों में से किस राज्य ने सर्वाधिक औद्योगिकी निवेश प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2016 को आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2015-16 के दौरान आंध्र प्रदेश देश के सभी राज्यों में सबसे अधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने वाला पहला राज्य बन गया।
  • वर्ष 2015-16 में आंध्र प्रदेश ने पूरे भारत में हुए कुल 1,38,700 करोड़ रुपये के निवेश में से 21,914 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो कि 10 करोड़ की प्रत्येक ईकाई के कुल निवेश का 15.8 प्रतिशत है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 में आंध्र प्रदेश का देश के निवेश में कुल हिस्सेदारी 8.1% थी।
  • इस रिपोर्ट में गुजरात 14.5 प्रतिशत निवेश के साथ दूसरे नंबर पर है।
     महाराष्ट्र 10.9 प्रतिशत निवेश के साथ तीसरे तथा तमिलनाडु 9 प्रतिशत निवेश के साथ चौथे स्थान पर है।
  • कर्नाटक और मध्य प्रदेश 7.2 प्रतिशत निवेश के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dnaindia.com/money/report-andhra-pradesh-tops-in-attracting-industrial-investments-maharashtra-down-to-third-spot-2255833
http://indiatoday.intoday.in/story/andhra-pradesh-tops-in-attracting-industrial-investments/1/766285.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/andhra-pradesh-tops-in-attracting-industrial-investments-116091601301_1.html