विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मध्य समझौता

Wipro Infrastructure Engg announces strategic alliance with Israel Aerospace Industries

प्रश्न-विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया गया?
(a) लड़ाकू जहाज बनाने हेतु
(b) यात्री जहाज बनाने हेतु
(c) हवाई जहाज के ढांचे के निर्माण हेतु
(d) हथियारों के निर्माण हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2017 को विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईएन) और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के अनुसार आईएआई, भारत में समग्र हवाई जहाज के ढांचे के निर्माण में डब्ल्यूआईएन का सहयोग करेगी।
  • आईएआई प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण करेगी तथा डब्ल्यूआईएन को नागरिक एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए हवाई जहाज के ढांचे के विनिर्माण हेतु बेंगलुरू में संयंत्र लगाने में सहायता प्रदान करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूआईएन, विप्रो इंटरप्राजेज (पी) लिमिटेड का हिस्सा है जो एक वैश्विक हाइड्रोलिक समाधान प्रदाता है और सॉफ्टवेयर समूह की कंपनी है जो कि विश्व में सबसे बड़े हाइड्रोलिक एक्ट्यूएटर निर्माताओं में से एक है।
  • आईएआई इस्राइल की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी है।

संबंधित लिंक
http://www.iai.co.il/2013/32981-48531-en/MediaRoom.aspx
http://www.reuters.com/article/brief-wipro-infrastructure-engg-announce-idUSFWN1JV0GJ
http://www.defensenews.com/articles/india-israel-upgrade-relations-during-historic-visit-but-make-no-defense-deal
http://www.thehindu.com/business/Industry/wipro-to-make-aerostructures-with-israel-aerospace-industries/article19216258.ece