विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास

प्रश्न – विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 13 जनवरी‚ 2023 को प्रधानमंत्री ने एमवी गंगा विलास को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(b) यह क्रूज 51 दिनों में लगभग 3200 किमी. की यात्रा करेगा।
(c) यह क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरु कर भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते डिबू्रगढ़‚ असम पहुंचेगा।
(d) पहली यात्रा के लिए इस क्रूज में अमेरिका के 32 पर्यटक सवार हैं।
उत्तर – (d)

एमवी गंगा विलास से संबंधित अन्य तथ्य

  • विश्व का यह सबसे लंबा रिवर क्रूज सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त है‚ जिसमें तीन डेक एवं 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं।
  • यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों‚ राष्ट्रीय उद्यानों‚ नदी घाटों और बिहार में पटना‚ झारखंड में साहिबगंज‚ पश्चिम बंगाल में कोलकाता‚ बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा 51 दिनों में पूरी करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि गंगा विलास क्रूज को विश्व के सामने देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्‌घाटन किया।

अन्य उद्‌घाटित परियोजनाएं

  • उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर‚ चोचकपुर‚ जमानिया और बलिया जिले के कंसपुर में 4 फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्‌घाटन।
  • बिहार में पटना जिले के दीघा‚ नकटा दियारा‚ बरह‚ पानापुर और बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर में 5 सामुदायिक घाटों की आधार-शिला रखी।
  • गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का उद्‌घाटन किया‚ जो उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में समृद्ध प्रतिभा पूल को तराशने में मददगार होगा और तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक उद्योग में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
  • प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा और एक एलिवेटेड रोड की आधारशिला भी रखी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/videos/watch-inside-mv-ganga-vilas-the-worlds-longest-river-cruise/article66386372.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/india/case-for-global-south-sensitive-model-of-globalisation-becoming-stronger-jaishankar/articleshow/96953900.cms