विश्व निमोनिया दिवस

World Pneumonia Day

प्रश्न-‘विश्व निमोनिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 नवंबर
(b) 15 नवंबर
(c) 8 नवंबर
(d) 13 नवंबर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व निमोनिया दिवस’ (World Pneumonia Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य निमोनिया की गंभीरता के बारे में वैश्विक जागरूकता या रोकथाम एवं उपचार को बढ़ाना तथा इससे बचने के लिए कार्यवाही करना।
  • निमोनिया 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली घातक बीमारियों में से एक है।
  • इस दिवस की स्थापना स्टॉप निमोनिया इनिशिएटिव द्वारा वर्ष 2009 में हुई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://stoppneumonia.org/latest/world-pneumonia-day/
https://stoppneumonia.org/event/world-pneumonia-day-2-2021-11-12/