विश्व शौचालय दिवस

World Toilet Day 2016

प्रश्न-‘विश्व शौचालय दिवस’ (World Toilet Day) कब मनाया जाता है।
(a) 16 नवंबर, 2016
(b) 19 नवंबर, 2016
(c) 13 नवंबर, 2016
(d) 17 नवंबर, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व शौचालय दिवस’ (World Toilet Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘शौचालय एवं रोजगार (Toilet and Jobs) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जुलाई, 2013 को प्रतिवर्ष 19 नवंबर को ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का निश्चय किया था।
  • गौरतलब है कि 19 नवंबर, 2001 को जैक सिम (Jack Sim) ने ‘विश्व शौचालय संगठन’ (World Toilet Organization) की स्थापना की थी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ (UNICEF) के अनुसार संपूर्ण विश्व में लगभग 2.4 बिलियन लोग अभी भी शौचालय का प्रयोग नहीं करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/toiletday/