वैश्विक हेपेटाइटिस रिपोर्ट-2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 9 अप्रैल‚ 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट-2024 प्रस्तुत किया गया।
(ii) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वर्ष 2024 ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट के अनुसार‚ वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर 254 मिलियन लोग हेपेटाइटिस बी और 50 मिलियन लोग हेपेटाइटिस सी से पीड़ित थे।
निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट के अनुसार‚ यह बीमारी वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख संक्रामक कारण है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में अनुमानित 2.98 करोड़ हेपेटाइटिस बी तथा हेपेटाइटिस सी संक्रमण की संख्या 55 लाख है।
  • ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024 के अनुसार‚ 2022 में वैश्विक स्तर पर कुल वायरल हेपेटाइटिस रोग भार का 11.6 प्रतिशत भारत में था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/health/who-sounds-alarm-on-viral-hepatitis-infections-claiming-3500-lives-every-day/article68048999.ece

https://indianexpress.com/article/explained/explained-health/global-hepatitis-report-2024-world-health-organisation-hepatitis-b-tuberculosis-covid-19-tb-deaths-globally