सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) – आईआईटी कानपुर के मध्य समझौता

प्रश्न – 18 अप्रैल‚ 2024 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) और आईआईटी कानपुर के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(1) एएफएमएस और आईआईटी कानपुर ने सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए इस समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(2) इस समझौता-ज्ञापन के तहत एएफएमएस और आईआईटी कानपुर आपस में मिलकर दुर्गम क्षेत्रों में सैनिकों के सामने आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए अनुसंधान कार्य करेंगे और नई तकनीक का विकास करेंगे।
उपयुक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2018206