सी-डॉट- आईआईटी जोधपुर के मध्य समझौता

प्रश्न – 23 अप्रैल‚ 2024 को सी-डॉट और आईआईटी जोधपुर के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) दोनों के मध्य यह समझौता ‘‘एआई का उपयोग करके 5 जी और उससे आगे के नेटवर्क में स्वचालित सेवा प्रबंधन’’ के लिए हुआ है।
(2) इस समझौते पर दूरसंचार विभाग (डीओटी) के टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीटीडीएफ) के तहत हस्ताक्षर किए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2018629