सीबीडीटी द्वारा चार और एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते पर हस्ताक्षर

Central Board of Direct Taxes (CBDT) signs four more unilateral Advance Pricing Agreements (APAs)

प्रश्न-6 फरवरी, 2017 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा 4 और एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (APA) पर हस्ताक्षर करने के बाद सीबीडीटी द्वारा हस्ताक्षरित कुल एपीए की संख्या कितनी हो गई है?
(a) 122
(b) 125
(c) 130
(d) 135
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2017 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने चार और एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • यह चारों अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते अर्थव्यवस्था के विनिर्माण, वित्तीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित हैं।
  • इस समझौते में अंतर्राष्ट्रीय सौदों में अनुबंध वाले विनिर्माण, आईटी आधारित सेवाएं और सॉफ्टवेयर विकास से जुड़ी सेवाओं को शामिल किया गया है।
  • 4 और एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (Advance Pricing Agreements) पर हस्ताक्षर करने के बाद सीबीडीटी द्वारा हस्ताक्षरित एपीए की कुल संख्या बढ़कर 130 हो गयी है।
  • इसमें 8 द्विपक्षीय एपीए और 122 एकपक्षीय एपीए शामिल हैं।
  • चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक कुल 66 अग्रिम मूल्य निर्धारित समझौतों पर हस्ताक्षर किया जा चुका है जिनमें 5 द्विपक्षीय और 61 एकपक्षीय एपीए सम्मिलित हैं।
  • वर्ष 2012 में एक पक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारिण समझौता योजना का शुभारंभ आयकर अधिनियम के तहत किया गया था।
  • वर्ष 2014 में रोलबैक प्रावधानों की शुरूआत हुई थी।
  • इस योजना का उद्देश्य मूल्य निर्धारण के तौर-तरीकों को निर्दिष्ट करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सौदों के मूल्यों के अग्रिम निर्धारण के माध्यम से ट्रांसफर प्राइसिंग के क्षेत्र में करदाताओं को निश्चितता प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158141
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59447