सुतीर्थ भट्टाचार्य

प्रश्न-हाल ही में निम्न में से किसे कोल इंडिया लिमिटेड का पूर्णकालिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
(a) श्री ए.चटर्जी
(b) श्री आर. मोहन दास
(c) श्री एस.भट्टाचार्य
(d) वी.के. सक्सेना
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2015 को सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
    एस. भट्टाचार्य 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वे राज्य के स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलीरीज कंपनी (तेलंगाना) के मुख्य प्रबंध निदेशक थे।
  • ज्ञातव्य है कि कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव डॉ.ए.के. दूबे अभी तक 26 जून, 2014 को श्री एस. नरसिंग राव के बाद खाली इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
  • सरकार द्वारा कोयला खदानों को अधिग्रहीत करने के साथ कोल इंडिया लिमिटेड एक संगठित स्वामित्व वाले कोयला खनन कार्पोरेट के रूप में नवंबर, 1975 में अस्तित्व में आया।
  • भारत के 8 राज्यों में फैले 8 खनन क्षेत्रों का संचालन करने वाली सीआईएल आज दुनिया में सबसे बड़ी कोयला उत्पादक है।
  • ज्ञातव्य है कि अप्रैल 2011 में भारत सरकार द्वारा सीआईएल को महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.coalindia.in/CILChairman.aspx