सुरेंद्र निहाल सिंह

प्रश्न-हाल ही में सुरेंद्र निहाल सिंह का निधन हो गया। वह थे-
(a) पत्रकार
(b) इतिहासकार
(c) चित्रकार
(d) साहित्यकार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र निहाल सिंह का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
  • वह ‘द स्टेट्समैन’, ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘खलीज टाइम्स’ के संपादक रहे।
  • वह वर्ष 1987 में ‘द इंडियन पोस्ट’ के संस्थापक संपादक थे।
  • वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी के आपातकाल के विरोध में उनकी भूमिका के लिए उन्हें न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल एडिटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी दिया गया था।
  • उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं जिसमें ‘द रॉकी रोड टू इंडियन डेमोक्रेसीः नेहरू टू नरसिम्हा राव’, ‘द योगी एंड द बियरः स्टोरी ऑफ इंडो-सोवियत रिलेशंस’, ‘द मोदी मिथ’, ‘इंक इन माई वेन्सः अ लाइफ इन जर्नलिज्म’ और ‘द गैंग एंड 900 मिलियनः ए चाइना डायरी’ शामिल हैं।

संबंधित लिंक
https://www.firstpost.com/india/journalist-s-nihal-singh-dies-at-88-editor-was-known-for-opposing-emergency-coverage-of-1965-india-pakistan-war-4434313.html