सोडियम साइनाइड के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क की सिफारिश

प्रश्न – सोडियम साइनाइड के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क के संबंध में व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) द्वारा की गई सिफारिश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) अप्रैल‚ 2024 में व्यापार उपचार महानिदेशालय में चीन‚ यूरोपीय संघ‚ जापान और कोरिया से आयातित सोडियम साइनाइड पर 5 वर्ष के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की सिफारिश की।
(2) सोडियम साइनाइड का उपयोग सोने और चांदी के अयस्कों से उनके निष्कर्षण में तथा इलेक्ट्रोप्लेटिंग और धातुओं के ताप उपचार में किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • सोडियम साइनाइड एक अकार्बनिक यौगिक होता है
  • इसका रासायनिक सूत्र NaCN है।
  • इसमें एक कार्बन परमाणु एक नाइट्रोजन परमाणु से त्रि-बंध से जुड़ा है।
  • यह अत्यधिक जहरीला होता है।
  • सोडियम साइनाइड आमतौर पर हाइड्रोजन साइनाइड के साथ सोडियम हाइड्रॉक्साइड की प्रतिक्रिया करके तैयार किया जाता है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/dgtr-recommends-anti-dumping-duty-on-sodium-cyanide-imports/article68042916.ece

https://commerce.gov.in/about-us/attached-offices/directorate-general-of-trade-remedies-dgtr/