सौंग बांध और घराट हब

प्रश्न-सौंग बांध के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह बांध अल्मोड़ा में निर्मित किया जा रहा है।
(b) इस बांध का निर्माण कार्य सतत 350 कार्यरत दिनों में पूरा किया जाना लक्षित है।
(c) इसकी ऊंचाई 148 मीटर होगी।
(d) यह 76 हेक्टेयर सबमर्ज एरिया में निर्मित किया जा रहा है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन, सिंचाई, पेयजल एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यों की जिलेवार समीक्षा की गई।
  • इस समीक्षा में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा सौंग बांध के निर्माण के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
  • देहरादून में सौंग बांध का निर्माण सतत 350 कार्यरत दिनों में पूरा किया जाना लक्षित है।
  • 76 हेक्टयर सबमर्ज एरिया में निर्मित किए जा रहे इस बांध की ऊंचाई 148 मीटर होगी।
  • इस एरिया के 4 किमी. परिधि में झील निर्मित की जाएगी।
  • इस बांध के माध्यम से रगड़गांव से हल्दवाड़ी तक ग्रेविटी आधारित (ग्रेविटी वेस्ड) जल की आपूर्ति की जाएगी।
  • इस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून में 20-25 घराट हब विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की।
  • ये घराट हब पर्यटन के नए आकर्षण के साथ ही पारम्परिकता के संरक्षण का कार्य भी करेंगे।

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/live+uttarakhand-epaper-luthin/ek+varsh+ke+antar+pura+ho+jaega+saung+bandh+pariyojana+ka+kam-newsid-90725407