स्टैंड-अप इंडिया योजना

प्रश्न – 5 अप्रैल‚ 2023 को स्टैंड अप इंडिया योजना ने 7 वर्ष पूरे किए। 21 मार्च‚ 2023 तक इस योजना के तहत 180,636 खातों में कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 35,140 करोड़ रुपये
(b) 38,226 करोड़ रुपये
(c) 40,710 करोड़ रुपये
(d) 42,605 करोड़ रुपये
उत्तर – (c)

  • इस योजनांतर्गत 15 प्रतिशत तक की मार्जिन मनी की परिकल्पना की गई है।
  • किसी भी सूरत में उधारकर्त्ता को परियेाजना लागत का कम-से-कम 10 प्रतिशत हिस्सा अपने योगदान के रूप में जुटाना आवश्यक है।
  • 21 मार्च‚ 2023 तक इस योजना के तहत 180,636 खातें में 40, 710 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
  • इस अवधि तक महिलाओं के 1,44,787 खातें में 33,152.43 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2023/apr/doc202345178201.pdf