स्पोर्ट्समैन फिटनेस सेंटर

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार सेवानिवृत्त अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रतिमाह पेंशन के रूप में कितनी राशि प्रदान करेगी?
(a) 10,000 रुपये
(b) 15,000 रुपये
(c) 20,000 रुपये
(d) 25,000 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, चेतन चौहान ने स्पोर्ट्समैन फिटनेस सेंटर का शृंगार नगर, आलमबाग (लखनऊ) में उद्घाटन किया।
  • प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु वर्ष में दो बार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे शहरों और गांवों के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
  • वर्तमान सरकार द्वारा 25 वर्षों बाद सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
  • शीघ्र ही 11 विभागों में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जिसमें 2 प्रतिशत खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
  • प्रदेश सरकार सेवानिवृत्त अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु ओलंपिक में स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 6 करोड़, 4 करोड़ और 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a96bfa9-3014-4537-85d1-27270af72573.pdf