हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur

प्रश्न-किसी विदेशी ट्वेंटी-20 लीग में हिस्सा लेने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन होंगी?
(a) मिताली राज
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) झूलन गोस्वामी
(d) एकता विष्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान एवं आलराउंडर हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जो विदेशी ट्वेंटी-20 लीग में हिस्सा लेंगी।
  • 30 जुलाई, 2016 को हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश लीग (WBBL) के लिए सिडनी थंडर्स की टीम के साथ सत्र 2016-17 के लिए अनुबंध किया।
  • सिडनी थंडर्स WBBL 2015-16 की विजेता टीम है।
  • हरमनप्रीत ने भारत की ओर से 2 टेस्ट, 55 वनडे और 61 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं।
  • इन्होंने 61 ट्वेंटी-20 मैचों की 53 पारियों में 22.04 की औसत से 992 रन बनाए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/women/content/story/1040897.html
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/372317.html
https://twitter.com/ianuragthakur/status/759585779626672129
http://indiatoday.intoday.in/story/harmanpreet-kaur-womens-big-bash-league-sydney-thunder/1/728342.html